Search

test

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, March 17, 2021

गांव में ही करें शानदार कमाई, सरकार के इस योजना से बिजनेस के लिए मिलेंगे 3.75 लाख


गांव में ही करें शानदार कमाई, सरकार के इस योजना से बिजनेस के लिए मिलेंगे 3.75 लाख 


केंद्र सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है, जिससे आसानी से न सिर्फ बिजनेस शुरू कर सकते हैं बल्कि अच्छे पैसे कमा भी सकते हैं. यहाँ तक की आपको इसके लिए सरकार की तरफ से 3.75 लाख रुपए भी मिलेंगे तो चलिये जानते है इस योजना के बारे मे -  

इस योजना का नाम सॉइल हेल्थ कार्ड योजना है. 

अगर आप भी गाँव में अपनी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और खेतीबाड़ी नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है, जिससे आप आसानी से ना सिर्फ बिजनेस शुरू कर सकते हैं बल्कि अच्छे पैसे कमा भी सकते हैं. ऐसे में इस योजना से गांव के उन लोगों को काफी फायदा हो सकता है, जो अभी रोजगार की तलाश कर रहे हैं. 
साथ ही यह उन लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है जो कुछ अलग हट के रोजगार करना चाहते हैं. ऐसे में आप इस तरह रोजगार कर सकते हैं और इससे आपको जल्द ही मुनाफा होना भी शुरू हो जाता है. आज हम आपको बताते हैं कि यह स्कीम क्या है और आप कैसे इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं. साथ ही जानते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना होगा… 


योजना के बारे मे 

सरकार की इस योजना का नाम सॉइल हेल्थ कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme). इस स्कीम के जरिए गांव स्तर पर मिनी सॉइल टेस्टिंग लैब स्थापित करनी होती है और फिर इस लैब के जरिए अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. अभी देश में किसान परिवारों की संख्या के मुकाबले लैब बहुत कम हैं. इसलिए इसमें रोजगार का बड़ा स्कोप है. 

क्या करना होता है? 

यहां खेत की मिट्टी की जांच की जाती है. इससे जांच करवाकर उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे पता लगाया जाता है और इससे फिर इसमें सुधार किया जा सकता है. मिट्टी नमूना लेने, जांच करने एवं सॉइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा 300 प्रति नमूना प्रदान किया जा रहा है. यहां मिट्टी की जांच होने के बाद पता चल जाता है कि आपको खेती के टाइम कितनी खाद डालनी है और कौन सी फसल उगानी चाहिए. साथ ही इससे खाद आदि को लेकर और भी कई जानकारी पता चल जाती है. 

कौन चला सकता है लैब? 

इस योजना के जरिए 18 से 40 वर्ष तक की उम्र वाले ग्रामीण युवा यह लैब खोल सकते है. साथ ही उम्मीदवार को एग्री क्लिनिक, कृषि उद्यमी प्रशिक्षण के साथ द्वितीय श्रेणी से विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक पास होना आवश्यक है. 

कितना आता है खर्चा? 

इस तरह की किसी भी लैब को स्थापित करने के लिए करीब 5 लाख रुपये का खर्चा होता है. लेकिन, इस योजना का फायदा लिया जाए तो आपको इसका 75 फीसदी पैसा सरकारी की ओर से मिलता है. यानी सरकार आपको इसका 3.75 लाख रुपये देती है. इसके बाद आपको सिर्फ 1 लाख 25 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे. वहीं, अगर कमाई की बात करें तो इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

कहा से जाने इसके बारे मे? 

लैब बनाने के इच्छुक युवा, किसान या अन्य संगठन जिले के कृषि उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक या उनके कार्यालय में प्रस्ताव दे सकते हैं. agricoop.nic.in वेबसाइट या soilhealth.dac.gov.in पर इसके लिए संपर्क कर सकते हैं. किसान कॉल सेंटर (1800-180-1551) पर भी संपर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती है. सरकार जो पैसे देगी उसमें से 2.5 लाख रुपये जांच मशीन, रसायन व प्रयोगशाला चलाने के लिए अन्य जरूरी चीजें खरीदने पर खर्च होगी. कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, जीपीएस की खरीद पर एक लाख रुपये खर्च होंगे. 

सरकार आजकल इस तरह के कई योजनाए चला रही हाओ जिससे बेरोजगारो को रोजगार मिल सके और देश मे भी तरक्की हो। 

इस तरह के रोजगार दिलाने वाले योजनायों के बारे मे मै आगे भी पोस्ट बनाऊँगा और आप लोगो तक ऐसी योजनायों के बारे मे बताऊंगा जिससे आप लोगो की कुछ मदद कर पाउ। 


Oyorooms [CPS] IN
IQ Option Revenue Share

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot