कुश्ती के फाइनल में मिली हार तो गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका ने कर ली खुदकुशी
कुश्ती के फाइनल मुकाबले में हार की वजह से निराश होकर गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका ने फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद से रेसलिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है।
भारत की महिला स्टार रेसलर्स बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका ने सोमवार रात फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रितिका फोगाट ने भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुषों की कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जो 12 से 14 मार्च के बीच हुई थी। रितिका ने स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार की वजह से यह कदम उठाया. उन्होंने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में फांसी लगाकर खुदकुशी की. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
मिली जानकारी मुताबिक, 17 साल की रितिका पिछले पांच सालों से अपने फूफा महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ले रही थी. रितिका ने 12 से 14 मार्च के बीच स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में ही 14 मार्च को फाइनल मुकाबले में रितिका हार गईं थी. इस हार से निराश होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
एक प्वाइंट के अंतर से हारी थी रितिका फाइनल में
जानकारी के मुताबिक, द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी उस टूर्नामेंट में मौजूद थे. रितिका ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी पहले से तैयारी की थी. लेकिन 14 मार्च को खेले गए फाइनल में रितिका केवल एक अंक से हार गई और पहलवान इस हार को सहन नहीं कर सकी फाइनल मुकाबले में हारने की वजह से वह सदमे में चली गई, और फिर 15 मार्च की रात को उन्होंने दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली.
स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में रितिका फोगाट ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था. लेकिन स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में वह सिर्फ एक प्वाइंट के अंतर से हार गईं. इस हार से रितिका इतनी निराश हुईं कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया. फिलहाल रितिका की मौत से रेसलिंग जगत में शोक की लहर है.
रितिका ने द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह फोगट से ही ट्रेनिंग ली थी। राजस्थान के झुंझुनू के जैतपुर गांव की निवासी, रितिका हरियाणा में महावीर फोगट स्पोर्ट्स अकादमी में पांच सालों से कुश्ती सीख रही थी और अभ्यास कर रही थी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के पुलिस अधीक्षक राम सिंह बिश्नोई ने एक बयान जारी कर कहा कि रितिका की मौत की जांच शुरू हो गई है।
राम सिंह बिश्नोई ने कहा, "बबिता फोगट की ममेरी बहन और पहलवान रितिका ने 17 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे की वजह राजस्थान में हाल ही में कुश्ती टूर्नामेंट में उसकी हार हो सकती है। जांच चल रही है।"
राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव जैतपुर की रहने वाली 17 साल की रितिका अपने फूफा द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान के गांव बलाली स्थित कुश्ती एकेडमी में करीब 5 साल से अभ्यास कर रही थी. 53 किग्रा भार वर्ग में राज्य स्तर पर एक अंक से मिली हार से रितिका इस कदर टूट गई कि उन्होंने खतरनाक कदम उठा लिया. वह इससे पहले करीब 4 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थीं.
नोट :- ये सभी समाचार सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार है।
No comments:
Post a Comment